December 2, 2019, 11:15 pm
सवाल- मैं 67 साल का हूं। मैं बीपी के लिए दवा ले रहा हूं। एमलोकाइन्ड 5 mg और पैन डी ऐसिडिटी के लिए ले रहा हूं। मुझे इरेक्शन में समस्या हो रही है। क्या करूं?
जवाब- आप अपने डॉक्टर को ये समस्याएं बताएं और उनसे दवाएं दोबारा देखने के लिए कहें। आपको अपनी लाइफस्टाइल पर भी ध्यान देना चाहिए।
आध्यात्मिक संगठन से जुड़ने के बाद सेक्स नहीं कर रही पत्नी, क्या करूं?
नोट: आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
↧
December 2, 2019, 10:54 pm
डॉ. महिन्द्र वत्स
सवाल- मैं 68 साल का हूं और मेरी पत्नी 65 की। हाल ही में उसने एक आध्यात्मिक संगठन जॉइन किया है। अब वह अकसर सेक्स करने से मना कर देती है। खासकर, सुबह 3 बजे से 4 बजे के बीच कभी सेक्स नहीं करती। क्या मुझे कोई और पार्टनर ढूंढना चाहिए या वेश्यालय की मदद लेनी चाहिए?
जवाब- आपके पास मास्टरबेशन का विकल्प है जो आपको आपकी सेक्शुअल टेंशन दूर करने में मदद करेगा। वेश्यालय आपकी समस्या का समाधान नहीं है, बल्कि इससे आपकी समस्या बढ़ेगी। आप अपनी पत्नी से बात करें और अपनी समस्या बताएं। अगर वह नहीं मानती हैं तो आपके पास एक ही उपाय है, आप भी उनकी तरह आध्यात्म की ओर मुड़ें।
प्राइवेट पार्ट का साइज लगातार घट रहा है, मैं क्या करूं?
नोट: आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
↧
↧
December 4, 2019, 12:32 am
डॉ महिन्द्र वत्स
सवाल: मैं 18 साल का हूं और मेरी समस्या ये है कि मैं अपने प्राइवेट पार्ट की फोरस्किन को पीछे खींच नहीं पा रहा हूं। क्या मुझे किसी यूरोलॉजिस्ट से संपर्क करना चाहिए या फिर कुछ साल और इंतजार करना चाहिए? अपने पैरंट्स से इस बारे में बात करना मेरे लिए बहुत ऑकवर्ड हो गया है। मुझे क्या करना चाहिए?
जवाब: जिस तरह से फीवर होने पर आप पैरंट्स को बताते हैं और डॉक्टर से कंसल्ट करते हैं उसी तरह अपनी इस समस्या और दर्द के बारे में भी आपको पैरंट्स को बताना चाहिए। आप जिस समस्या की बात कर रहे हैं वह बेहद कॉमन है और इसका इलाज भी बेहद आसान है। जब आप यूरोलॉजिस्ट से संपर्क करें तो उन्हें अपनी सारी बातें और दिक्कतें बताएं। वही बता पाएंगे कि इस बारे में आपका इलाज कैसे होगा।
बीपी की दवा ले रहा हूं, इरेक्शन में समस्या है, क्या करूं?
नोट: आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को
drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
↧
December 4, 2019, 12:28 am
डॉ महिन्द्र वत्स
सवाल: मैं 19 साल का हूं और मैं सर्कमसीजन यानी खतना करवाने की सोच रहा हूं। लेकिन मैंने सुना है कि यह प्रसीजर करवाने के बाद प्राइवेट पार्ट में सेन्सेटिविटी यानी संवेदनशीलता और उत्तेजना कम हो जाती है। क्या ये सच है?
जवाब: अगर आपके डॉक्टर ने आपको सर्कमसीजन करवाने के लिए कहा है तो आपको ये प्रसीजर जरूर करवाना चाहिए क्योंकि इसे करवाने के बाद आपको रिलीफ महसूस होगा। और आपने जो सुना है कि संवेदनशीलता कम हो जाती है वह गलत है। ध्यान रखिए कि रेस्पॉन्स तब होता है जब फोरस्किन को हटाया जाता है। प्रसीजर करवाने के कुछ दिन बाद सुपर सेंसिटिविटी बनी रहती है लेकिन डॉक्टर आपको कुछ जरूरी कदम उठाने के लिए बताएंगे ताकि आपको किसी तरह की असहजता महसूस न हो।
आध्यात्मिक संगठन से जुड़ने के बाद सेक्स नहीं कर रही पत्नी, क्या करूं?
नोट: आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को
drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
↧
December 5, 2019, 12:18 am
डॉ महिन्द्र वत्स
सवाल: मैं 28 साल का पुरुष हूं। मेरी शादी को 8 साल हो चुके हैं लेकिन बच्चे नहीं हैं। मैं कई डॉक्टर्स से मिल चुका हूं। मेरी समस्या यह है कि मेरा स्पर्म काउंट लो है जबकि सेक्स लाइफ बहुत अच्छी है। क्या आप इस समस्या के लिए कोई अच्छा डॉक्टर सजेस्ट कर सकते हैं?
जवाब: किसी बड़े हॉस्पिटल के फर्टिलिटी क्लीनिक पर जाएं।
इंटरकोर्स करते ही 2 मिनट के अंदर इजैक्युलेशन हो जाता है, मदद करें
नोट: आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
↧
↧
December 4, 2019, 11:51 pm
डॉ महिन्द्र वत्स
सवाल: मैं 20 साल की महिला हूं और 17 साल की उम्र में बॉयफ्रेंड के साथ सेक्स करके वर्जिनिटी खो चुकी हूं। हम अब अलग हो चुकी हैं और मेरी शादी किसी और के साथ तय हो गई है। हालांकि मेरी वजाइना टाइट है लेकिन मेरा मंगेतर चाहता है कि पहली बार इंटरकोर्स के दौरान मुझे ब्लीडिंग हो। मेरा हायमन टूट चुका है तो ऐसा कैसे संभव है? क्या मुझे हायमन रिपेयर कराने के लिए ऑपरेशन करवा लेना चाहिए? कृपया सलाह दें।
जवाब: अगर आपकी शादी के लिए यह बेहद जरूरी हो तो ऐसा कर सकती हैं। आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहती हूं कि अगर शादी के बाद पहली बार इंटरकोर्स पर अगर महिला को ब्लीडिंग नहीं होती तो इसका मतलब यह नहीं कि वह वर्जिन नहीं है। हायमन कई वजहों से टूट सकता है जैसे साइकल चलाना, तैरना वगैरह। मेरा मानना है कि आपके मंगेतर को भी यह बात पता होगी। अगर जरूरी लगे तो उनसे बात कर लें।
बीपी की दवा ले रहा हूं, इरेक्शन में समस्या है, क्या करूं?
नोट: आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
↧
December 5, 2019, 11:24 pm
डॉ महिन्द्र वत्स
सवाल: मैं 35 साल का हूं। मुझे हर रोज हस्तमैथुन करने की आदत है। जब भी मैं हस्तमैथुन करता हूं तो पेट के निचले हिस्से में दर्द होता है। इरेक्ट होने पर पेनिस में भी दर्द होता है। क्या मुझे कोई मेडिकल प्रॉब्लम है?
जवाब: आपको यूरोलॉजिस्ट से मिलना चाहिए। इसका कारण पता चल सकता है, जिसके अनुसार इसका इलाज होगा।
मेरी सेक्स लाइफ अच्छी है पर स्पर्म काउंट लो
नोट: आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को
drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
↧
December 5, 2019, 11:33 pm
डॉ महिन्द्र वत्स
सवाल: मैं 29 साल का हूं और 2 साल पहले ही मेरी शादी हुई है। जब मैं पहली बार 2015 में अपनी पत्नी से मिला था तब से मैं हर दिन मास्टरबेट कर रहा हूं। पिछले महीने हमने कॉन्डम के साथ पहली बार इंटरकोर्स किया क्योंकि इससे पहले जब भी हमने सेक्स करने की कोशिश की थी कॉन्डम के बिना तो पत्नी को हद से ज्यादा दर्द महसूस होता था। लेकिन अब मेरा इजैक्युलेशन कमजोर हो गया है और मेरी टाइमिंग भी घटकर 1 मिनट पर आ गई है, फिर चाहे इंटरकोर्स हो या ऑरल सेक्स। मैं कमजोरी महसूस करने लगा हूं और जल्दी थक जाता हूं। सीढ़ियां चढ़ना भी मेरे लिए दुश्वार हो गया है। मैं अपने स्टैमिना को बढ़ाकर पत्नी को संतुष्ट कैसे करूं? मुझे पता है कि पत्नी संतुष्ट नहीं है और वह चाहती हैं कि हम और ज्यादा इंटरकोर्स करें?
जवाब: आपको अपना पूरा मेडिकल चेकअप करवाना चाहिए क्योंकि इस उम्र में आपको ये दिक्कतें क्यों हो रही है ये जानना जरूरी है। जब रीजन पता चल जाए तब जरूरी कदम उठाएं। कॉन्डम आपको इंफेक्शन से सेफ्टी देने के साथ-साथ लुब्रिकेशन भी देता है। अगर पत्नी को ज्यादा दर्द महसूस हो रहा हो तो आप इंटरकोर्स से पत्नी से कहें कि वह इंटरकोर्स से 15 मिनट पहले लोकल ऐनस्थेटिक क्रीम लॉक्स 2पर्सेंट जेल का इस्तेमाल करें।
मैं वर्जिन नहीं हूं, मंगेतर चाहता है फर्स्ट इंटरकोर्स पर ब्लीडिंग हो
नोट: आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को
drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
↧
December 7, 2019, 12:33 am
डॉ महिन्द्र वत्स
सवाल: मैं 28 साल का हूं और मेरी शादी को 8 साल हो चुके हैं। हमारे कोई बच्चे नहीं हैं। मैं कई डॉक्टर्स से मिल चुका हूं, जिन्होंने बताया कि मेरा स्पर्म काउंट कम है। मेरी सेक्स लाइफ हेल्दी है लेकिन स्पर्म काउंट कम होने के कारण हम बच्चा नहीं कर पा रहे है। क्या आप मुझे किसी अच्छे डॉक्टर के बारे में बता सकते हैं ताकि इस समस्या का समाधन हो सके?
जवाब: आप अपनी समस्या के समाधान के लिए किसी भी बड़े अस्पताल में जा सकते हैं और वहां पर फर्टिलिटी एक्सपर्ट से मिल सकते हैं।
नोट: आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
↧
↧
December 7, 2019, 12:39 am
डॉ महिन्द्र वत्स
सवाल: मैं 52 साल का हूं और अपनी पत्नी के साथ वन-रूम किचन अपार्टमेंट में रहता हूं। प्रिवेसी इशू के कारण मैं अपनी पत्नी के साथ महीने में सिर्फ एक बार संबंध बना पाता हूं। पिछले साल से मेरी एनर्जी काफी गिर गई है और मेरा इरेक्शन भी कमजोर हो गया है। मैं प्रीमैच्योर इजैक्यूलेशन से भी जूझ रहा हूं। क्या करूं?
जवाब: मैं सुझाव दूंगा कि आपको उन ऐक्टिविटीज को नहीं छोड़ना चाहिए जो आपको ऐक्टिव बनाए रखती हैं। अपने लिए समय निकालें और छुट्टियों पर जाएं। आपको अपनी फिजिकल हेल्थ पर ध्यान देने की जरूरत है। गिरती एनर्जी के लिए डॉक्टर का परामर्श जरूर लें और उन्हें अपनी परेशानी बताएं। प्रीमैच्योर इजैक्यूलेशन की समस्या आपकी ऐंग्जाइटी प्रॉब्लम के कारण भी हो सकती है।
नोट: आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
↧
December 8, 2019, 1:56 am
डॉ महिन्द्र वत्स
सवाल: पिछले कुछ महीनों से सेक्स में मेरी रुचि खत्म हो गई है। मैं वापस यौन संबंध में रुचि जगाने के लिए क्या कर सकता हूं?
जवाब: आपके साथ जरूर कोई ऐसी घटना हुई है जिससे आपके इमोशन्स पर फर्क पड़ा है। आपको काउंसलर की मदद से इसकी वजह तलाशने की कोशिश करना चाहिए। इस चर्चा को आगे बढ़ाने के लिए आपके बारे में और जानकारी जानना बहुत जरूरी है।
नोट: आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
↧
December 8, 2019, 2:03 am
डॉ महिन्द्र वत्स
सवाल: मैं 26 साल का हूं और मैं पिछले 5 साल से रोज मास्टरबेट करता आ रहा हूं। मेरी अभी शादी नहीं हुई है। मैं मास्टरबेशन को लेकर खुद को कंट्रोल नहीं कर पा रहा हूं। मैंने कई बार कोशिश की लेकिन असफल रहा। भविष्य में कोई दिक्कत न हो इससे बचने के लिए मैं क्या कर सकता हूं?
जवाब: मास्टरबेशन आमतौर पर शरीर को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है। यह क्रिया तब करनी चाहिए जब सेक्शुअली एक्साइटिड महसूस हो। इसे आदत न बनने दें। इस आदत को बदलने के लिए अपने आपको अन्य ऐक्टिविटीज में व्यस्त करें ताकि आप सेक्स के बारे में न सोचें। इसके साथ ही आप अपनी फिजिकल फिटनेस पर भी ध्यान दें।
नोट: आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
↧
December 8, 2019, 11:24 pm
डॉ महिन्द्र वत्स
सवाल: मैं 19 साल का हूं और मेरी गर्लफ्रेंड 18 साल की और हम दोनों ही वर्जिन हैं। हाल ही में जब हम दोनों ने सेक्स करने की कोशिश की तो मुझे इरेक्शन हासिल नहीं हुआ। मेरी गर्लफ्रेंड ने कहा कि चूंकि मैं नर्वस था शायद इसलिए ऐसा हुआ होगा। मुझे वैसे तो मास्टरबेशन के दौरान और जब गर्लफ्रेंड अपनी न्यूड फोटोज भेजती है तब तो प्रॉपर इरेक्शन हासिल होता है। क्या सेक्स के दौरान इरेक्शन हासिल न होना मेरे लिए किसी तरह की चिंता की बात है?
जवाब: मैं आपकी गर्लफ्रेंड की बात से सहमत हूं कि चूंकि आप नर्वस और टेंशन में थे इसलिए आपको इरेक्शन नहीं हुआ होगा। आपको परफॉर्मेंस ऐंग्जाइटी की दिक्कत है। सेक्स के दौरान किसी तरह का स्ट्रेस न लें और पार्टनर संग खुलकर बात करें। अगर आपकी सेहत में किसी तरह की दिक्कत नहीं है तो आप पूरी तरह से ठीक हैं। अगर बार-बार इरेक्शन से जुड़ी दिक्कत आती है तो आपको साइकोसेक्शुअल थेरपी करवानी चाहिए।
मेरी सेक्स में रुचि खत्म हो गई है, क्या करूं?
नोट: आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को
drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
↧
↧
December 8, 2019, 11:28 pm
डॉ महिन्द्र वत्स
सवाल: एक रात में आखिर कितनी बार सेक्स करना चाहिए ताकि हेल्थ से जुड़ी किसी तरह की कोई समस्या ना हो जाए? क्या ये बात सच है कि अगर कोई व्यक्ति एक ही रात में एक से ज्यादा बार सेक्स करता है तो उसकी कामेच्छा यानी सेक्स करने की इच्छा घट जाती है? मैं 27 साल का हूं और मेरी पत्नी जिद करती है कि हम हर रात कम से कम 3 बार सेक्स करें क्योंकि वह एक बार में संतुष्ट नहीं हो पाती। मैं उसकी इस पेस के साथ मैच नहीं कर पा रहा हूं और थर्ड टाइम आते-आते बहुत ज्यादा थक जाता हूं। पत्नी को यह समझाने के लिए हमें सेक्स को लिमिट में रहकर करना चाहिए, मैं क्या करूं? साथ ही साथ क्या आप मुझे कोई दवा बता सकते हैं जिससे बिस्तर में मेरी परफॉर्मेंस बेहतर हो सके और मैं पत्नी को पूरी तरह से संतुष्ट कर पाऊं?
जवाब: एक रात में कितनी बार सेक्स करना चाहिए इसकी कोई निश्चित संख्या नहीं है। शादी के शुरुआती दिनों में लोग बाद के महीनों की तुलना में ज्यादा सेक्स करते हैं। मेरी सलाह तो यही है कि आप दोनों अपनी इच्छा, सेक्शुअल अराउजल यानी उत्तेजना के आधार पर और अपनी टाइमिंग के आधार पर सेक्स करें। कामेच्छा में कमी आने वाले आपके सवाल के बारे में मैं ये कहना चाहूंगा कि यह भी कई बातों पर निर्भर करता है। जैसे- बहुत ज्यादा थकान, एक ही चीज को बार-बार और एक ही तरह से करने से बोरियत महसूस होना आदि। लेकिन ये चीजें आपको स्थायी रूप से प्रभावित नहीं करतीं। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए आपको किसी तरह की दवा की जरूरत नहीं है। आप अपने फैमिली डॉक्टर से कंसल्ट कर सकते हैं।
5 साल से रोज मास्टरबेशन करता आ रहा हूं, आदत कैसे छोडूं?
नोट: आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को
drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
↧
December 9, 2019, 10:54 pm
डॉ महिन्द्र वत्स
सवाल: मैं 25 साल का वर्जिन पुरुष हूं और कभी किसी महिला के साथ रिलेशनशिप में नहीं रहा। मेरी बहुत से महिला मित्र हैं जिनके साथ मुझे घूमना-फिरना अच्छा लगता है लेकिन मैं इनमें से किसी की भी तरफ सेक्शुअली आकर्षित महसूस नहीं करता हूं। क्या ऐसा हो सकता है कि मैं गे हूं। मुझे कभी किसी पुरुष पर भी किसी तरह का क्रश नहीं रहा और ना ही मैंने कभी खुद को होमोसेक्शुअल महसूस किया। मैं अपनी सेक्शुऐलिटी को लेकर आश्वस्त कैसे होऊं?
जवाब: चूंकि आपने खुद ही अपना ऑब्जर्वेशन कर लिया है कि आपको पुरुषों के प्रति कोई आकर्षण नहीं है, आप उनकी तरफ आकर्षित नहीं है लिहाजा वर्तमान स्थिति में आपको अपने इसी फैसले के साथ रहना चाहिए। और ज्यादा जानकारी के लिए आप किसी अच्छे काउंसलर से सलाह मशविरा ले सकते हैं।
मास्टरबेशन के दौरान इरेक्शन होता है लेकिन सेक्स के दौरान नहीं?
नोट: आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
↧
December 9, 2019, 10:58 pm
डॉ महिन्द्र वत्स
सवाल: मैं शादीशुदा पुरुष हूं और मेरी उम्र 39 साल है। पिछले कुछ दिनों से मुझे महसूस हो रहा है कि मेरी फोरस्किन के नीचे क्रैक्स आ गए हैं और जब भी मैं सेक्स करता हूं तो मुझे हद से ज्यादा दर्द होने लगता है। क्या ये कोई गंभीर समस्या है? क्या आप मुझे इसके लिए कोई दवा बता सकते हैं?
जवाब: फोरस्किन के नीचे जब किसी वजह से इंफेक्शन हो जाता है तब लंबे समय तक खुजली होने की वजह से वैसा ही दर्द होने लगता है जैसा आपको महसूस हो रहा है। फोरस्किन में ड्राईनेस या फिर यीस्ट इंफेक्शन की वजह से ऐसा होता है। आपको किसी अच्छे डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। वही आपकी जांच करने के बाद ही, इसका इलाज क्या होना चाहिए इस बारे में बता पाएंगे।
एक रात में कितनी बार सेक्स करना चाहिए ताकि हेल्थ पर असर न पड़े?
नोट: आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को
drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
↧
December 10, 2019, 11:59 pm
डॉ महिन्द्र वत्स
सवाल: मैं 24 साल की हूं और हाल ही में मैंने बॉयफ्रेंड संग पहली बार सेक्स किया। वैसे तो हमने सेक्शुअल ऐक्ट के दौरान कॉन्डम का इस्तेमाल किया था लेकिन इंटरकोर्स के बाद मेरा प्राइवेट पार्ट हद से ज्यादा रेड हो गया है। क्या ऐसा होना सामान्य बात है या मुझे किसी तरह की कोई दिक्कत है?
जवाब: नहीं, ये कोई कॉमन दिक्कत नहीं है। हो सकता है आपको लैटेक्स से ऐलर्जी हो। आप चाहें तो केमिस्ट से नॉन-लैटेक्स कॉन्डम के बारे में पूछ सकती हैं।
फोरस्किन में क्रैक्स की वजह से सेक्स के दौरान दर्द होता है?
नोट: आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को
drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
↧
↧
December 11, 2019, 12:12 am
डॉ महिन्द वत्स
सवाल: मैं 50 साल का हूं और 2 बच्चों का पिता हूं। हाल ही में मुझे पता चला कि मेरी पत्नी मेरे छोटे भाई के साथ सेक्शुअल रिलेशनशिप में है। मुझे किसी भी तरह की सेक्शुअल बीमारी होने का चांस कितना है, अगर मेरी पत्नी हम दोनों यानी मेरे और मेरे भाई के साथ शारीरिक संबंध बनाती है?
जवाब: जाहिर सी बात है अगर आपके भाई को किसी तरह का इंफेक्शन है तो वह आपको और आपकी पत्नी को दोनों को पासऑन हो जाएगा। आप चाहें तो अपना और अपनी पत्नी का लैब में टेस्ट करवा सकते हैं। सबसे पहले अपनी शादीशुदा जिंदगी में जो भी गलत हो रहा है उसे सही करने की कोशिश करें वरना आप जिंदगी भर इन सब बातों को लेकर परेशान होते रहेंगे।
महिलाओं के प्रति आकर्षण महसूस नहीं होता, क्या मैं गे हूं?
नोट: आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को
drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
↧
December 12, 2019, 1:12 am
डॉ महिन्द्र वत्स
सवाल: आपसे मेरे 2 सवाल हैं। अगर कोई नॉर्मल हेल्दी पुरुष किसी ऐसी महिला के साथ अनप्रोटेक्टेड इंटरकोर्स करे जो हाइपोथाइरॉयडिज्म की दवा ले रही हो तो क्या उस पुरुष को भी थायरॉइड हो जाएगा? दूसरा सवाल ये कि हाइपरथाइरॉयडिज्म किसी पुरुष की सेक्शुअल लाइफ को कैसे प्रभावित करता है अगर वो इस बीमारी की दवा ले रहा हो तो?
जवाब: नहीं, किसी भी तरह से पार्टनर का थायरॉइड आपको प्रभावित नहीं कर सकता है। जहां तक थायरॉइड की वजह से होने वाली दिक्कतों की बात है तो महिला और पुरुष दोनों में अगर थायरॉइड की दिक्कत है तो उनमें थकान, डिप्रेशन, मूड स्विंग और सेक्शुअल डिस्फंक्शन की दिक्कतें आ सकती हैं।
सेक्स के बाद प्राइवेट पार्ट रेड हो गया है, क्या ऐसा होना नॉर्मल है?
नोट: आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को
drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
↧
December 12, 2019, 1:16 am
डॉ महिन्द्र वत्स
सवाल: कोई भी व्यक्ति ये बात कैसे जान सकता है कि कोई महिला वर्जिन है या नहीं? मैं ये जानना चाहता हूं कि शादी से पहले मैं इस बात को कैसे चेक कर सकता हूं कि जिस लड़की से मैं शादी करने जा रहा हूं वह वर्जिन है या नहीं?
जवाब: सबसे पहली बात तो ये है कि आपको उस लड़की पर भरोसा होना चाहिए। वर्जिनिटी को टेस्ट करने का कोई एग्जैक्ट तरीका नहीं है। उस लड़की के बारे में इंटिमेट डिटेल्स जानने के बाद ही आप ये तय करें कि आपको उससे शादी करनी है या नहीं।
छोटे भाई संग पत्नी के शारीरिक संबंध हैं, क्या मुझे भी इंफेक्शन होने की आशंका है?
नोट: आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को
drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
↧